*कुआँखेडा घाट पर आयोजित हुआ योग कार्यक्रम*
सहारनपुर
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के निर्देशानुसार नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत 10 वें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संगम घाट कुआँ खेडा पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संगम घाट कुआँ खेडा पर आयोजित कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जन साधारण का आव्हान किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के स्तर पर योगाभ्यास प्रारम्भ कर स्वस्थ एवं समर्थ राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक नागरिक अपना कर्त्वय निभायें। उन्होने करो योग रहो निरोग के स्लोगन को आत्मसात करते हुए पेड लगाये, पेड बचायें-जल बचायें, जीवन बचायें, बेटी बचाओ बेटी पढाओं जैसे विषयों पर संवाद करते हुए योग का संकल्प भी कराया।
प्रख्यात समाजसेवी शिक्षक विद ने स्वतन्त्रता सेनानी परिवार से राजकुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को सम्बोधित किया। पदम सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती इण्टर कॉलेज तीतरों ने कार्यक्रम को विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैन्य सेवा से सेवानिवृत्त केहर सिंह, ने करते हुए समस्त प्रतिभागियों को आशीष एवं पौध प्रदान कर वृक्षारोपण के लिये अभिप्रेरित किया। जिला स्वच्छता सलाहाकार श्री देवभास्कर पाण्डेय ने कहा कि योग को नियमित दिनचर्या का मुख्य कार्य बनायें।
इसके पूर्व आकांक्षा योग प्रशिक्षिका के द्वारा विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया गया। योग प्रशिक्षिका के प्रभावी तरीकों से सैंकडों की संख्या में उपस्थित प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत नेत्रपाल, सी0डी0पी0ओ0रेखा कौशिक, प्राधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक इण्टर कॉलेज कुआँ खेडा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जल जीवन मिशन, मनरेगा, पंचायती राज विभाग के कर्मचारी एवं प्रतिनिधि समेत अनेक गणमान्य गण उपस्थित हुए..रिपोर्ट अनीस सिद्दीकी
कुआँखेडा घाट पर आयोजित हुआ योग कार्यक्रम
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————–
23/12/2024
10:42 am
द एरियल न्यूज़ अनीस सिद्दीकी *अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————– अंबेहटा
अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————–
23/12/2024
10:42 am
अल्पसंख्यकों का हित सुभासपा में ही सुरक्षित है
22/12/2024
10:31 pm