Download Our App

हर खबर पर अपनी नज़र

Follow us

Home » खेल » मंडल स्तरीय चयन ट्रायल मे सहारनपुर मंडल की महिला बॉक्सिंग टीम का हुआ चयन*

मंडल स्तरीय चयन ट्रायल मे सहारनपुर मंडल की महिला बॉक्सिंग टीम का हुआ चयन*

अनीस सिद्दीकी

 

*मंडल स्तरीय चयन ट्रायल मे सहारनपुर मंडल की महिला बॉक्सिंग टीम का हुआ चयन*

 

सहारनपुर। राज्य स्तरीय सीनियर महिला ( इलीट ) बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे प्रतिभाग हेतु मंडल स्तरीय चयन ट्रायल मे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया l

खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश खेल भवन लखनऊ एवं यू0पी0 बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय सीनियर महिला ( इलीट ) बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 14 से 17 नवम्बर , 2024 तक बुलन्दशहर में किया जायेगा, जिसमें प्रतिभाग हेतु क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया गया l जिसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली की खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया l चयन ट्रायल का शुभारंभ सहारनपुर मंडल के क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना व जिला ओलंपिक संघ सहारनपुर के सचिव प्रोफेसर डॉक्टर संदीप गुप्ता के द्वारा खिलाड़ियों की फाइट कराकर किया गया l

सहारनपुर मंडल के क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना  की देख रेख मे आयोजित मंडल स्तरीय चयन ट्रायल में अंजली , निशी रानी , हर्षिका, नन्दिनी शर्मा , कनिष्का,रूपल, कन्नू देवी ( सहारनपुर ) , शिवांकी ( मुजफ्फरनगर) , रिया ( शामली ) का चयन किया गया l बॉक्सिंग खिलाड़ियों का चयन बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ सहारनपुर के सचिव अजय कुमार, मनोज प्रजापति, तबरेज अहमद, आशिष कुमार के सहयोग द्वारा किया गया ।

बॉक्सिंग के मंडल स्तरीय चयन ट्रायल मे जिला ओलंपिक संघ सहारनपुर के सचिव प्रोफेसर डॉ.संदीप गुप्ता, बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ सहारनपुर के सचिव अजय कुमार, एथलेटिक्स कोच लाल धर्मेन्द्र प्रताप, मनोज प्रजापति, आशीष कुमार, तबरेज अहमद समेत बॉक्सिंग खिलाड़ी उपस्थित रहे

The Ariel News
Author: The Ariel News

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————–

द एरियल न्यूज़ अनीस सिद्दीकी  *अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————– अंबेहटा

Live Cricket

x