राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी साहिब मंसूरी की कराएंगे हर सम्भव मदद,खिलाड़ी हमारी और देश की धरोहर हैं-उमर अली खान
संवाददाता बेहट
यूथ स्पोर्ट्स एंड फिजिकल फिटनेस फेडरेशन ऑफ इंडिया की जानिब से 3rd नेशनल फेडरेशन कप 2024 के सौजन्य से करनाल हरियाणा में होनी वाली खेल कूद प्रतियोगिता में बेहट विधानसभा के गांव मिरकपुर पांजूवाला के साहिब मंसूरी ने 3000 मीटर नेशनल वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनके नेशनल वर्ग में खेलने और जीतने पर गांव व समाज में खुशी का माहौल है। बिना किसी सुविधा के गरीब परिवार का बच्चा इस मुकाम तक पहुंचता है, ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे पूर्व साहिब मंसूरी के नाम जिला स्तर, उत्तर प्रदेश स्तर नेशनल स्तर के कई रिकॉर्ड नाम है।
विधानसभा बेहट के ग्राम वासी होने के नाते साहिब मंसूरी का हौसला अफजाई करने और अपने स्तर से हर संभव मदद का आश्वाशन देने उनके आवास पर पहुंचे। साहब और उनके घर वालों को बधाई देते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि वह अपने स्तर हर संभव मदद करेंगे ताकि खेल की दुनिया में साहिब देश का नाम रोशन कर सके।
एस एम दानिश