द एरियल न्यूज
भारतीय किसान यूनियन (किसान सरकार) के पश्चिम यूपी अध्यक्ष दानिश प्रधान को मिली जान से मारने की धमकी
अनीस सिद्दीकी
सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन (किसान सरकार) के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष दानिश प्रधान को फेसबुक के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी “निखिल तनेजा” नामक फेसबुक आईडी से मिली है, जिसमें एक समुदाय के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए गंभीर धमकियां दी गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, धमकी देने वाला व्यक्ति नशा तस्करी के आरोप में पहले ही जेल जा चुका है। इस घटना से संगठन के साथ ही ग्राम चुनहेटी गाड़ा के ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कश्यप ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की अपील की है। वहीं दानिश प्रधान ने बताया कि उन्हें पहले भी कई बार व्यक्तिगत धमकियां मिल चुकी हैं। लेकिन इस बार सार्वजनिक तौर पर फेसबुक के माध्यम से धमकी मिली है। जिसमें एक समुदाय को टारगेट किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस प्रशासन को लिखित शिकायत दी जाएगी और कठोर कार्रवाई की मांग की जाएगी। ग्रामीणों और संगठन ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं ताकि जनपद का माहौल खराब न हो और सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे। संगठन ने जताया रोष, प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन (किसान सरकार) के सदस्यों और ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। संगठन के नेताओं ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे किसी भी सांप्रदायिक तनाव को रोका जा सके।