निशा राठौड़/उदयपुर. उदयपुर के स्वर्ण मिनिएचर कलाकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पर सुई के छेद से आर पार होने वाला भारत का नक्शा और तिरंगा झंडा बनाया है. उदयपुर के स्वर्ण शिल्पकार और विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इक़बाल सक्का ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस झंडे को वह देश को समर्पित करना चाहते है.
विश्व का सबसे छोटा भारत का नक्शा और तिरंगा झंडा
डॉ. इकबाल ने बताया इससे पहले दिल्ली के पायलट पति-पत्नी तनेजा दंपति गौरव तनेजा और ऋतुरानी तनेजा ने विमान उड़ाकर अमेरिका के आसमान में 350 किलोमीटर का 3 घंटे में विश्व का सबसे बड़ा भारत का नक्शा बनाकर एक नया इतिहास रचा था. ठीक इसके विपरीत लाखों गुना छोटा भारत की सर जमीन पर 0.00 मिली ग्राम सोने में सिर्फ 2 मिली मीटर का भारत का नक्शा और साथ में एक मिलीमीटर का तिरंगा झंडा 36 घंटे में बनाकर सुई की नोक पर सजाकर मैं खुद को गौरान्वित महसूस कर रहा हूँ..
सक्का ने बताया कि विश्व की सबसे छोटी इन कलाकृतियों को देश के राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय नई दिल्ली को भेंट करेंगे. इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कला एवं सांस्कृतिक मंत्री व राष्ट्र आधुनिक कला संग्रहालय के महासचिव को पत्र लिखा है.
यह भी पढ़ें : शनि की ढैया और साढ़े साती से हैं परेशान? इस मंत्र का करें जाप, जल्द मिलेगा लाभ
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Republic day, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 15:26 IST