Download Our App

हर खबर पर अपनी नज़र

Follow us

Home » दुनिया » देवबंद दारुल उलूम का ईरान आदियान यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि मंडल ने किया दौरा* *कुलपति व मौलाना अरशद मदनी से की मुलाकात*

देवबंद दारुल उलूम का ईरान आदियान यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि मंडल ने किया दौरा* *कुलपति व मौलाना अरशद मदनी से की मुलाकात*

दी एरियल न्यूज
*देवबंद दारुल उलूम का ईरान आदियान यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि मंडल ने किया दौरा*

*कुलपति व मौलाना अरशद मदनी से की मुलाकात*

DPC news 

देवबंद। ईरान की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी आदियान के उलमाओं के प्रतिनिधि मंडल ने विश्व प्रसिद्ध दारुल उलूम का दौरा किया इस दौरान ईरान के उलेमा ने दारुल उलूम के महत्वपूर्ण स्थानो का भ्रमण किया यहां दी जाने वाली शिक्षा पद्धति के बारे में कुलपति मौलाना अबुल कासिम नोमानी दुनिया के वरिष्ठ उलेमा और दारुल उलूम के वरिष्ठतम उस्ताद मौलाना अरशद मदनी से विस्तार से चर्चा की।

ईरान के उलेमा को दारुल उलूम की प्रसिद्ध मस्जिद रशीद, शैखुल हिंद लाइब्रेरी, नवदरा ,कुतुब खाना ,मेहमान खाना आदि स्थानों का भ्रमण कराया गया।
दारुल उलूम की ऐतिहासिक इमारतें देखने के बाद ईरान उलेमा ने कहा कि दारुल उलूम की ऐतिहासिक इमारतें अपने आप ही बयां करती हैं कि इस इदारे को बनाने वाले बुजुर्गों ने कितनी मोहब्बत के साथ इसे कायम किया है।
ईरान आदियान यूनिवर्सिटी के उप कुलपति अबुल हसन नवाब ने कहा कि दारुल उलूम एक लंबे अरसे से मजहब ए इस्लाम की शिद्दत के साथ सेवा कर रहा है। इदारा यहां के पूर्वजों का संदेश दुनिया के कोने-कोने में पहुंचने का काम कर रहा है।

ईरान कल्चरल सोसायटी के डॉक्टर फरीदुद्दीन असर और सैयद सादिक हुसैनी ने प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व किया डॉक्टर फरीदुद्दीन अशरफ व सैयद सादिक हुसैनी ने बताया कि ईरान उलमाओं का दारुल उलूम दौरा बेहद संतोषजनक रहा है यहां कुलपति मौलाना अबुल कासिम नोमानी द्वारा जो परंपरागत स्वागत उनका किया गया वह उन्हें हमेशा याद रहेगा।
उन्होंने बताया कि दुनिया के वरिष्ठतम उलेमा मौलाना अरशद मदनी को उनकी तरफ से ईरान आने का खास निमंत्रण दिया

अनीस सिद्दीकी, सम्पादक

 

The Ariel News
Author: The Ariel News

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————–

द एरियल न्यूज़ अनीस सिद्दीकी  *अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————– अंबेहटा

Live Cricket

x