चोरों का दुःसाहस! महिला दुकानदार से चेन लूटी, विरोध के चलते आधी ही चैन ले जा सके लुटरे
बिजेन्द्र सैनी
गंगोह: गंगोह पुलिस को चुनौती देते हुए हैं दो बदमाशों ने एक महिला दुकानदार से सामान लेने के बहाने महिला की चैन स्नेचिंग कर ली।महिला ने दिलेरी दिखाते हुए इसका विरोध किया।जिससे चैन टूट गई।जिससे आधी चैन ले जाने में लुटरे कामयाब रहे।
गुडच्छपर मार्ग स्थित राधे पुष्पांजलि कालोनी निवासी ऊषा कालोनी के बाहर ही परचून की दुकान चलाती है। उनके पति आर्मी में है। बृहस्पतिवार दोपहर में बाइक सवार दो युवक उनकी दुकान पर सामान खरीदने पहुुंचे।बताया गया है कि उस वक्त वह दुकान पर अकेली थी। एक युवक बाइक स्टार्ट करके बाहर खडा रहा। जबकि दूसरा युवक उनसे सामान के बारे में पूछताछ करने लगा। मौका पाकर बदमाश ने ऊषा के गले से सोने की चेन झपट ली। ऊषा ने बदमाश का हाथ पकड लिया और छीना झपटी में चेन का एक टुकडा उनके हाथ में रह गया, जबकि बाकी चेन लेकर दोनो बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी। बता दे आये दिन चोरियां होती रहती हैं।मगर पुलिस उनको रोकने में नाकाम साबित हो रही हैं।गांव बिनपुर में दुकान में चोरी हो गई थी। बिलासपुर में एक किसान का भैसा चोरी हो गया था।गनीमत रही कि किसान ने उसको खुद ही खोज निकाला। एक ग्रामीण का कहना है पुलिस रिपोर्ट दर्ज करना ही नहीं चाहती है। जबकि यह कहती है की चोरी की रिपोर्ट दर्ज मत कराओं हम आपकी चोरी वैसे खोल देंगे।जिससे बहुत लोग अब तहरीर देने से भी कतराते हैं।