*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनकर तनु काम्बोज ने किया शिकायतों का निस्तारण…*
फुरकान मालिक
*बिहारीगढ/सहारनपुर*
सरकार द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद की सभी टापर दस छात्राओं को कल मंगलवार को एक दिन का अधिकारी बनाया गया हैं, जिसमें गांव मोहम्मदपुर ग्रन्ट (तकीपुर) निवासी और सुंदरपुर टांकों इंटर कॉलेज की छात्रा रही तनु काम्बोज का सपना भविष्य में शिक्षक बनने का है, लेकिन आज तनु काम्बोज को सौभाग्य से एक दिन का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने का मौका मिला है। और उसने लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल का कहना हैं कि मिशन शक्ति अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्राओं का होंसला बढ़ाने के लिए एक दिन का अधिकारी बनाया हैं जिससे छात्राओं को यह पता चले कि अधिकारी बनने पर किस किस तरह-तरह की समस्याओं से दो-चार होना पड़ता हैं और उन समस्याओं का निस्तारण कैसे करना है।