*द एरियल न्यूज़ *
अनीस सिद्दीकी
*प्रयागराज व मेरठ मे होने वाली बॉक्सिंग प्रतियोगिताओ के लिए सहारनपुर मंडल की टीम का हुआ चयन…*
*सहारनपुर।* मंडल के क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश खेल भवन लखनऊ के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 18 दिसम्बर 2024 तक प्रयागराज में एवं प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर (एलीट) पुरूष बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 19-22 दिसम्बर, 2024 तक मेरठ में किया जायेगा। जिसमें प्रतिभाग हेतु क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन अनिमेष सक्सेना क्रीडाधिकारी सहारनपुर के दिशा निर्देशन में किया गया उन्होने बताया कि 16 से 18 दिसम्बर 2024 तक प्रयागराज मे होने वाली राज्य स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका मुक्केबाजी प्रतियोगिता मे प्रतिभाग हेतू आयोजित चयन ट्रायल मे सिमरन, अंजना, चांदनी, वंशिका, खुशी, कंगना, आरुषी का चयन किया गया। जबकि मेरठ मे 19 से 22 दिसम्बर 2024 तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय समन्वय सीनियर (एलीट) पुरूष मुक्केबाजी प्रतियोगिता मे प्रतिभाग हेतू आयोजित चयन ट्रायल मे शिवम देव, आशिष अनव, विनीत, वंश कुमार, निकुंज (सहारनपुर) अनिकेत, अक्षय, अभिषेक मलिक (शामली), अंशुमन (मु0नगर) का चयन किया गया। बॉक्सिंग खिलाडियों का चयन बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के सचिव अजय कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिव नन्दन, प्रताप, आशीष, अरूण कुमार, अंकुश, मनोज प्रजापति, सुप्रिया रानी आदि उपस्थित रहे।