Download Our App

हर खबर पर अपनी नज़र

Follow us

Home » यात्रा » कांवड़ यात्रा को लेकर 21 जुलाई से लागू हो जाएगा रूट डायवर्जन।

कांवड़ यात्रा को लेकर 21 जुलाई से लागू हो जाएगा रूट डायवर्जन।

 

रिपोर्ट अनीस सिद्दीकी

कांवड़ यात्रा को लेकर 21 जुलाई से लागू हो जाएगा रूट डायवर्जन।

सहारनपुर। कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 21 जुलाई से रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा। चार अगस्त तक दो चरणों में रूट डायवर्जन रहेगा। पहला चरण 21 से 29 जुलाई और दूसरा चरण 29 जुलाई से चार अगस्त तक होगा। रूट डायवर्जन के दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
रूट डायवर्जन का पहला चरण के दौरान
सभी भारी एवं मध्यम वाहनों को बाईपास से संचालित होकर चुन्हेटी फाटक के कट से प्रवेश करते हुए हसनपुर चौक, दीवानी तिराहा, विश्वकर्मा चौक, आंबेडकर चौक, लिंक रोड होते हुए भेजा जाएगा। वहीं, ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले वाहन आंबेडकर चौक, लिंक रोड, भारत माता चौक होते हुए माहीपुरा चौक से निकलेंगे। जबकि सभी हल्के वाहनों को 22 जुलाई से 29 जुलाई तक मुख्य कांवड़ मार्ग के एक तरफ कांवड़िए एवं दूसरी ओर से हल्के वाहन जैसे बाइक, स्कूटी, ऑटो, ई-रिक्शा का आवागमन होगा।
रूट डायवर्जन का दूसरा चरण के दौरान
सभी भारी एवं मध्यम वाहन शहर क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेंगे। खाद्य पदार्थ ले जाने वाले वाहनों को सरसावा बाईपास, बैंगनी फाटक, चिलकाना होते हुए निकाला जाएगा। सभी प्रकार के हल्के वाहन कांवड़ रूट छोड़कर चलाए जाएंगे। वहीं, कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए ही हल्के वाहनों को कांवड़ मार्ग को क्रास कराया जाएगा। इसके अलावा 29 जुलाई से चार अगस्त तक आंबेडकर चौक से कांवड़ मार्ग को क्रास कर सकेंगे।

अन्य जनपदों-राज्यों को जाने वाले वाहनों का रूट भी तय किया गया है जिसके अनुसार
सहारनपुर से भारी वाहन गाजियाबाद, दिल्ली जाने वाले वाहनों को नानौता, जलालाबाद, तीतरों, गंगोह से करनाल और सरसावा से यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत से निकाला जाएगा। इसी मार्ग से वापसी होगी,
देवबंद से गाजियाबाद, दिल्ली जाने वाले भारी वाहन बड़गांव, नानौता, जलालाबाद, तीतरों, गंगोह, करनाल होकर निकलेंगे।

सहारनपुर से दिल्ली, गाजियाबाद जाने वाली हल्के वाहन गागलहेड़ी, नागल, देवबंद, रोहाना कलां होकर चलेंगे।

सहारनपुर से मुजफ्फरनगर की तरफ जाने हल्के वाहनों को सहारनपुर बाईपास से कोलकी कट, नागल, रोहाना कलां से रामपुर तिराहा होकर निकाला जाएगा। भारी वाहन इस मार्ग पर बंद रहेंगे

सहारनपुर से यमुनानगर, अंबाला जाने वाले वाहनों को देहरादून अंबाला हाइवे से सरसावा चौकी, शाहजहापुर से निकाला जाएगा। हल्के वाहन भी इसी मार्ग से निकलेंगे।

सहारनपुर से हरिद्वार जाने वाले भारी वाहन 14 जुलाई से 21 जुलाई तक सहारनपुर बाईपास से गागलहेड़ी, छुटमलपुर, भगवानपुर, रुड़की, होकर जाएंगे। इसके बाद भारी वाहन 21 जुलाई से चार अगस्त तक सहारनपुर बाईपास से गागलहेड़ी, छुटमलपुर, चौकी मोहंड, आशारोड़ी चौकी, देहरादून, हरिद्वार निकलेंगे। इसी मार्ग से वापस होंगे।

सहारनपुर से देहरादून जाने वाले भारी वाहन देहरादून-अंबाला हाईवे (सहारनपुर बाईपास) से गागलहेड़ी, छुटमलपुर, मोहंड चौकी, आशारोड़ी चौकी होकर देहरादून पहुंचेंगे। हल्के वाहन भी इसी मार्ग से संचालित होंगे।

सहारनपुर से शामली की ओर जाने वाले भारी वाहन रामपुर मनिहारान, नानौता, जलालाबाद होकर जाएंगे। हल्के वाहन भी इसी मार्ग से चलेंगे।

बस स्टैंड की व्यवस्था भी की गई है जिसके अनुसार
22 जुलाई से चार अगस्त से देहरादून रोडवेज बस स्टैंड से हरिद्वार, देहरादून, मेरठ, दिल्ली जाने वाली बसें कांशीराम अस्थायी बस स्टैंड से संचालित होंगी, जिन्हें दिल्ली रोड से चुनहेटी कट से बाईपास होते हुए चलाया जाएगा।
22 जुलाई से चार अगस्त तक हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, गंगोह, नकुड़ जाने वाली रोडवेज बसें मानकमऊ बस स्टैंड से कुम्हारहेड़ा कट से बाईपास होते हुए संचालित होंगी।

अंतिम चरण में की गई व्यवास्था के दौरान डायवर्जन
काली नदी से सरसावा बाईपास कांवड़ मार्ग है। यहां पर डाक कांवड़ सबसे अधिक गुजरती हैं, इसलिए सभी वाहनों को प्रतिबंध किया जाएगा।
आटो, ई-रिक्शा, बाइक को भी बंद किया जाएगा। इनके जाने के लिए घंटाघर चौक, आंबेड़कर चौक, दर्पण तिराहे वाले रास्ते खुल रहेंगे।

 

The Ariel News
Author: The Ariel News

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————–

द एरियल न्यूज़ अनीस सिद्दीकी  *अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————– अंबेहटा

Live Cricket

x