Download Our App

हर खबर पर अपनी नज़र

Follow us

Home » ख़बर देश की » जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला अस्पताल के रैन बसेरे को अपग्रेड कर सुविधाएं और बेहतर की गई

जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला अस्पताल के रैन बसेरे को अपग्रेड कर सुविधाएं और बेहतर की गई

द एरियल न्यूज

अनीस सिद्दीकी

 

*जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला अस्पताल के रैन बसेरे को अपग्रेड कर सुविधाएं और बेहतर की गई*

 

*रैन बसेरे में तीमारदारों के लिए हीटर लगाए गए हैं एवं प्रत्येक बैड पर दिए गए हैं कंबल*

 

जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल के रैन बसेरे को अपग्रेड कर सुविधाएं और बेहतर की गई हैं। रैन बसेरे में सभी मरीजों के तीमारदारों के लिए गद्दे और चादरों के साथ बिस्तर, कंबल, रेडिएंट हीटर

रेनबसेरा केयरटेकर, वाशरूम की व्यवस्था की गई है। रैन बसेरे में 18 बैड तीमारदारों के लिए आरक्षित किए गए हैं। रैन बसेरे में तीमारदारों के लिए हीटर लगाए गए हैं एवं प्रत्येक बैड पर कंबल दिए गए हैं।

      जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने बताया कि निराश्रित, गरीब एवं असहाय लोगों को शीतलहर से बचाने के लिए कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। यह कन्ट्रोल रूम 24×7 संचालित है। इसी के साथ जनपद में 28 रैन बसेरों की व्यवस्था की गयी है जिसमें 443 लोगों के रहने की क्षमता है। 

श्री मनीष बंसल ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को रैन बसेरे की आवश्यकता होती है तो नजदीकी रैन बसेरे में जा सकता है। इसके अलावा मोबाइल फोन से कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 0132-2723971 या टोल फ्री नम्बर 1077 पर सम्पर्क कर नजदीकी रैन बसेरे की जानकारी प्राप्त कर मदद ले सकते हैं। उन्होने बताया कि जनपद में रात्रि काल में खुले स्थान सड़क, फुटपाथ पर सोने वाले असहाय, गरीब एवं निराश्रित व्यक्तियों को रैन बसेरे में पंहुचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा का भी संचालन किया जा रहा है। यह ई-रिक्शा कन्ट्रोल रूम में खडे हैं तथा रात्रि में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के खुले स्थानों या सड़क किनारे सोने वाले व्यक्तियों को लाकर रैन बसेरों तक पंहुचाया जा रहा है।

——————————–

The Ariel News
Author: The Ariel News

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————–

द एरियल न्यूज़ अनीस सिद्दीकी  *अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————– अंबेहटा

Live Cricket

x