आस मौ द्वारा स्वर्ण व रजत पदक जीतने वाले छात्र का विधायक चौधरी किरत सिंह ने किया स्वागत.
अनीस सिद्दीकी
: गंगोह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सांगाठेड़ा निवासी छात्र आश मोहम्मद ने उत्तराखंड प्रदेश में आयोजित SFA चैंपियनशिप 2024-25 में आश मोहम्मद ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक और जूडो में रजत पदक जीतकर अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर गंगोह विधायक चौधरी किरत सिंह ने ग्राम सांगाठेड़ा में पहुंचकर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी और छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। विधायक ने कहा यह उपलब्धि न केवल आश मोहम्मद के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे गंगोह विधानसभा क्षेत्र के लिए भी गौरव की बात है। हम आश मोहम्मद को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह आगे भी इसी तरह अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन करेंगे। विधायक ने कहा आश मोहम्मद की इस उपलब्धि से हमें पता चलता है कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हमें बस अपने बच्चों को सही मौके और मार्गदर्शन देने की जरूरत है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, शीशपाल जंधेड़ा आदि मौजूद रहे।
*