शोभित यूनिवर्सिटी में बीटेक प्रथम से मिस्टर विवेक व छवि बने मिस्टर व मिस फ्रेशर
अनीस सिद्दीकी/ विजेन्द्र सैनी
गंगोह। शोभित विवि के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा
आयोजित फ्रेशर पार्टी में एम.टेक, बीटेक व एमसीए के छात्रों ने प्रथम
वर्ष के छात्रों के लिए शानदार फ्रेशर पार्टी (परिचय बीट्स-2024) का
आयोजन किया। शुभारंभ एसडीएम नकुड संगीता राघव, सीओ रिचा गुप्ता, कुलपति प्रो.रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.महिपाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं कुलगीत गाया। एसडीएम संगीता राघव ने प्रेरणादायक प्रसंगो से बच्चों को जीवन के वास्तविक लक्ष्यों को समझकर उनको हासिल करने हेतु प्रेरित किया। दिल्ली के विख्यात मदारी लाइव बैंड
के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। छात्रों ने रैंप वॉक, डांस और गेम्स, नाटक प्रस्तुत कर समारोह को यादगार बनाया। अंत में बीटेक प्रथम
वर्ष से मिस्टर विवेक कुमार व मिस फ्रेशर छवि चुनी गईं, एमसीए से मिस्टर फ्रेशर मयंक व मिस फ्रेशर नैंसी और बीसीए से मिस्टर फ्रेशर अर्जुन कौशल व मिस फ्रेशर अदिति चुनी गईं।