जामिया तिबिया मेडिकल कॉलेज ने अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य
अभियान
“स्तन कैंसर जानकारी माह”निशुल्क कैंप का किया आयोजन
( अनीस सिद्दीकी /मनदीप रमेश)
देवबंद अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान ”स्तन कैंसर जानकारी माह“ के अन्तर्गत गोद लिये ग्राम कासिमपुरा में एक निःशुल्क है कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जामिया तिब्बिया देवबन्द के पूर्व सचिव डा. अनवर सईद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कैम्प इंचार्ज प्रो. निकहत सज्जाद, विभागाध्यक्ष निस्वां वा कबालत ने कैम्प में आयी महिलाओं को स्तन कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उससे बचाव के लिए उपाय बतायें। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि इस तरह के लक्षण दिखाई दें तो तुरन्त डॉक्टर की सलाह लें और उसका इलाज करायें। डा. मिस्बा नईम एसिसटेन्ट प्रोफेसर, निस्वां वा कबालत ने भी कैम्प में आयी महिलाओं को बताया कि भारत सरकार द्वारा 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्तन कैंसर जानकारी माह का आयोजन किया जा रहा है जोकि बहुत ही सराहनीय है इससे महिलाओं में स्तन कैंसर की रोकथाम की जानकारी प्राप्त होगी। अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द में इर्न्टनशिप कर रही इर्न्टन कु0 गुलनाज़ ने एकत्रित महिलाओं को सरल भाषा में स्वयं घर पर ही स्तन कैसर की प्राथमिक पहचान के बारे में बताया। उन्होने ज़ोर दिया कि स्त्रियों को अपने स्तन में हुई किसी भी प्रकार के परिवर्तन को छुपाना नही चाहिए। जामिया तिब्बिया देवबन्द के पूर्व सचिव डा. अनवर सईद ने कहा कि मोदी योगी सरकार द्वारा स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की योजनायें चलाई जा रही है जिससे नगर व ग्रामीण क्षेत्रों काफी प्रोत्साहन मिल रहा है। भारत सरकार द्वारा इसी कड़ी में स्तन कैंसर जानकारी माह के आयोजन से महिलाओं में इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ रही है। इस अवसर पर कैम्प में आये लगभग 150 मरीज़ो को निःशुल्क जॉच कर औषधि वितरित की गयी। कैम्प में डा. अहतशामुल हक सिद्दीकी चिकित्साधीक्षक, डा. मौहम्मद फसीह उपचिकित्साधीक्षक, शिबली इकबाल आबिद, कु मधु, कु0 गुलनाज़, कु0 अरशी, कु0 ज़ीनत, कु0 फरहीन, कु0 नूरे सबा, कु0 इफ्फत,मौहम्मद हस्सान, अमानउल्ला कुरैशी, साकिब रसज़ा, असगर बारी, श्री सालि्क, मौ0 तलहा, सालिम आभदि इर्न्टन ने भी योगादान दिया। श्रीडषष निशातध उस्मानी, मौहम्मद बिलाल, जोगिन्द्रर जाता, सुदेश, छात्र एवं छात्रायें उपस्थित रहें