गंगोह- राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सीएचसी पर मन चेतना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक किरत सिंह ने कार्यक्रम को
संबोधित करते हुए कहा कि आज की भागदौड भरी जिंदगी में लोगों में बढते
तनाव की स्थिति से मानसिक बीमारी व अवसाद बढने से अपराध को बढावा मिल रहा है। उन्होंने नियमित सैर के साथ योग करने को प्रेरित किया और परिवार में मानसिक दिक्कत होने पर चिकित्सक से परामर्श की सलाह दी। सीएचसी प्रभारी डाॅ. रोहित वालिया ने बताया कि प्रत्येक माह प्रथम गुरुवार को सीएचसी पर जिला अस्पताल से मानसिक चिकित्सको की टीम जांच करती है। बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा 6 माह से उपर के बच्चों को अन्नप्रासन्न व गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। शिविर में आयुष्मान कार्ड, वैक्टर वार्न व टीबी के स्टाल लगे थे। जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, शीशपाल जंधेडा, मांगेराम, नवीन, नितेश, राजेश, मुकेश, हिमांशु, अतुल, विपुल, इरशाद, विश्वजीत, वैभव समेत स्वास्थ्य केंद्र की टीम, आशा बहने व आंगनबाडी कार्यकत्री मौजूद रही।
———– रिपोर्ट अनीस सिद्दीकी 🌴विजेंद्र सैनी ———————