Download Our App

हर खबर पर अपनी नज़र

Follow us

Home » ख़बर देश की » डीएम की उपस्थिति में पीसीएस भर्ती परीक्षा की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक* *जनपद में 22 दिसम्बर को 26 केन्द्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा*

डीएम की उपस्थिति में पीसीएस भर्ती परीक्षा की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक* *जनपद में 22 दिसम्बर को 26 केन्द्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा* 

अनीस सिद्दीकी . द एरियल न्यूज

*परीक्षा को शान्ति एवं शुचितापूर्ण ढंग से कराएं सम्पन्न – जिला मजिस्ट्रेट*सीसीटीवी की निगरानी में होगी पीसीएस परीक्षा*परीक्षार्थियों को न हो किसी प्रकार की असुविधा- मनीष बंसल*

             

Oplus_131072

जिला मजिस्ट्रेट श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में 22 दिसम्बर 2024 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जाने वाली पीसीएस परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई।

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, केन्द्र पर्यवेक्षक निर्धारित प्रक्रियानुसार परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए लगन, सजगता, आत्मानुशासन एवं समयबद्धता से सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा को पूर्व परीक्षाओं की भांति पूरी पारदर्शिता के साथ नकलविहीन संपन्न करायी जाये। इसकी संवेदनशीलता, शुचिता एवं पारदर्शिता किसी भी स्तर पर भंग न हो, यदि कोई भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी।

श्री मनीष बंसल ने कहा कि समस्त परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। जनपद में काफी संख्या में अभ्यर्थियों का मूवमेंट होगा। किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसलिये अधिकारी 20 दिसम्बर तक सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों के शामिल होने के दृष्टिगत सुरक्षा के लिये विशेष प्रबंध किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अभ्यर्थियों के साथ मधुर व्यवहार किया जाए एवं उनके बैग इत्यादि रखवाने की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर चिकित्सक की तैनाती करने के साथ ही आपात स्थिति के लिए एक नम्बर जारी किया जाए। उन्होने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि अन्य जनपदों से आने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे।

पीसीएस परीक्षा जनपद में 26 परीक्षा केंद्रों पर संपादित होगी। परीक्षा दो पालियों में पूर्वान्ह 09ः30 से 11ः30 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः30 से 04ः30 बजे तक होगी।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि अपनी टीम के साथ परीक्षा से 02 दिन पूर्व परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें ताकि कोई भी कमी ना रहे। इसके साथ ही कि परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर लें।

*परीक्षा के लिए निर्धारित 26 केन्द्र*

राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज लिंक रोड, सियाराम इण्टर कॉलेज दिनारपुर गागलहेडी, बीडी बाजोरिया इण्टर कॉलेज बेहट रोड, जेवी जैन इण्टर कॉलेज मातागढ कलसिया रोड, एचएवी इण्टर कॉलेज मातागढ ओल्ड कलसिया रोड, इस्लामिया इण्टर कॉलेज ब्लॉक ए ईदगाह रोड, गुरूनानक इण्टर कॉलेज अंबाला रोड, एसएएम इण्टर कॉलेज देहरादून रोड, राजकीय इण्टर कॉलेज नेहरू मार्किट, बीएचएस इण्टर कॉलेज मिशन कम्पाउण्ड, आर्य कन्या इण्टर कॉलेज मटियामहल, जेबीएस हिन्दू कन्या इण्टर कॉलेज रायवाला, गुरूनानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज गांधी पार्क, इण्डस्ट्रीयल मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कॉलेज आतिशबाजान कम्बोह का पुल, गौरी शंकर इन्द्रपाल सिंह इण्टर कॉलेज दिल्ली रोड, श्री दिगम्बर जैन कन्या इण्टर कॉलेज छत्ता बासमल, मुन्नालाल एण्ड जयनारायण खेमका गर्ल्स कॉलेज चिलकाना रोड, जेवी जैन कॉलेज ब्लॉक ए प्रद्युमन नगर, जेवी जैन कॉलेज ब्लॉक बी प्रद्युमन नगर, महाराज सिंह कॉलेज चकरोता रोड, दया चन्द जैन इण्टर कॉलेज अंबाला रोड, इस्लामिया इण्टर कॉलेज ब्लाक बी इदगाह रोड, रमाबाई राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज कोटा, जगदीश प्रसाद आदर्श विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज कोटा, जनता रोड इण्टर कॉलेज रेलवे रोड नागल एवं किसान विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज बेहट रोड पांसर।

परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। नकल विहीन और शुचितापूर्ण परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में उन्होंने कहा कि परीक्षा के संबंध में आयोग द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। परीक्षा केन्द्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। कक्ष निरीक्षकों की अच्छी तरह से ब्रीफिंग और ट्रेनिंग करा दी जाये।

बैठक में एसपी सिटी श्री अभिमन्यु मांगलिक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, आयोग से आए समन्वयी पर्यवेक्षक श्री दशरथ मिश्रा, श्री हर्षदेव स्वामी, सैक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

———————————-

The Ariel News
Author: The Ariel News

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————–

द एरियल न्यूज़ अनीस सिद्दीकी  *अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————– अंबेहटा

Live Cricket

x