* रिपोर्ट अनीस सिद्दीकी /विजेंद्र सैनी
लायंस क्लब सेंट्रल के अधिष्ठापन समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष अतुल मित्तल, सचिव अरविंद कपूर व कोषाध्यक्ष अतिन गोयल को शपथ ग्रहण कराकर औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा गया।
कार्यक्रम में लायन विनय सिसोदिया प्रथम मंडलाध्यक्ष के द्वारा नई टीम को शपथ ग्रहण करायी गयी। सदस्यों को कर्तव्य बोध भी कराया गया। इससे पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन व शामली नगर पालिका के चेयरमेन लायन अरविन्द संगल, इंटरनेशनल डायरेक्टर एन्डोरसी विनय मित्तल, बालाजी धाम के महन्त सुशील शर्मा एवं मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष एके मित्तल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। पूर्व चेयरमेन नोमान मसूद भी कार्यक्रम में शामिल रहे। इस अवसर पर क्लब द्वारा हिन्दू राष्ट्रीय इंटर कालेज के 8 छात्र-छात्राओ को स्कालरशिप दी गई। उच्च अंक प्राप्त करने वाले 19 छात्रो को मंडलाध्यक्ष के प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। 6 छात्राओ को स्कूल आने जाने के लिए साईकिल प्रदान की गई एंव 5 महिलाओ को स्वरोजगार हेतू सिलाई मशीन दी गई। डाक्टर निधी गर्ग एंव डा. महेश गर्ग को सम्मानित किया गया । 15 पत्रकारो का दुर्घटना पालिसी प्रदान की गई। लायन आदित्य गुप्ता द्वितीय मंडलाध्यक्ष द्वारा 10 नये सदस्यो को क्लब मे शामिल किया गया। लायन डीजी पंकज बिजलवान, अंतरराष्ट्रीय निदेशक विनय मित्तल, नगरपालिका शामली के अध्यक्ष व पीडीजी अरविंद संगल, रीजन चेयरमैन मनोज शर्मा एवं जोन चेयरमैन रविशंकर गर्ग आदि मौजूद रहे। अतिथियों ने इस अवसर पर क्लब की सेवा भावना की सराहना की। पूर्व अध्यक्ष आदेश गर्ग,एमजेएफ अरविंद पाल सिंह कपूर, तलविंदर कपूर, रोहित गोयल सचिन गोयल, अखिल गर्ग, सुशील ऐरन आदि शामिल रहे। संचालन रवि शंकर गर्ग, पंकज राजपूत और अरविंद टेबक द्वारा किया गया।
——————–