अयोध्या. अयोध्या धाम में राम भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखकर डीएम नितीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है.डीएम ने 8 मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं. साथ ही सरकार और प्रशासन ने भक्तों से अपील की है. कई आला अधिकारियों ने भीड़ को संभालने के लिए अयोध्या में डेरा डाल दिया है. बाराबंकी पुलिस ने अत्यधिक भीड़ के कारण श्रद्धालुओं से आज अयोध्या दर्शन के लिए न जाने की अपील की है.
अयोध्या धाम डीएम नितीश कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए 8 मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं. राम जन्मभूमि परिसर के अंदर की संपूर्ण व्यवस्था अपर जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार कुशवाहा के हवाले है. मंदिर परिसर के अंदर दर्शन का मुख्य द्वार और आसपास का क्षेत्र संदीप श्रीवास्तव आरएम अयोध्या तैनात किए गए हैं. बिरला धर्मशाला तिराहा पर डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार सैनी मौजूद रहेंगे. बिरला धर्मशाला से दर्शन के मुख्य प्रवेश द्वार पर डिप्टी कलेक्टर अभिषेक कुमार सिंह मौजूद रहेंगे.
बिरला धर्मशाला से लता मंगेशकर चौक की जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर प्रवीण कुमार को सौंपी गई है. श्रृंगार हॉट तिराहे पर डिप्टी कलेक्टर अरविंद कुमार रहेंगे. लता मंगेशकर चौक से धर्म पथ पर डिप्टी कलेक्टर अंशुमान सिंह मौजूद रहेंगे. उदय चौराहा से बिरला तिराहा और आसपास का क्षेत्र डिप्टी कलेक्टर राम प्रसाद त्रिपाठी देखेंगे.
बाराबंकी पुलिस ने की ये खास अपील
बाराबंकी पुलिस ने राम भक्तों से खास अपील करते हुए कहा है कि अयोध्या धाम में भारी भीड़ होने के कारण अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. पैदल श्रद्धालुओं को भी बाराबंकी पुलिस द्वारा विनम्र अनुरोध के साथ रोका जा रहा है.
अब तक 3 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
अब तक 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए हैं. रामलला के दर्शन को लेकर भक्त उत्साहित हैं. बड़ी तादाद में राम भक्त पैदल आ रहे हैं. प्रशासन ने दर्शन के समय को बढ़ाने का भी फैसला लिया है. प्रशासन ने तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की है.
.
Tags: Ayodhya News, UP news
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 15:13 IST