Download Our App

हर खबर पर अपनी नज़र

Follow us

Home » अपना शहर » आज से लाल बत्ती उल्लंघन करने से होगा चालान संजय चौहान

आज से लाल बत्ती उल्लंघन करने से होगा चालान संजय चौहान

आज से लाल बत्ती उल्लंघन करने से होगा चालान संजय चौहान

 

अनीस सिद्दीकी  / हितेश सिंह

आखिर लाल बत्ती क्या है समझे लाल बत्ती का संकेत है – रुकें. जब ट्रैफ़िक लाइट लाल हो जाती है, तो ड्राइवरों को स्टॉप लाइन या चौराहे के क्रॉसवॉक से पहले पूरी तरह से रुक जाना चाहिए. लाल बत्ती को अनदेखा करना खतरनाक हो सकता है और इसके लिए जुर्माना भी हो सकता है.

लाल बत्ती के बारे में कुछ और बातें:

लाल बत्ती होने पर दायाँ मोड़ तभी लिया जा सकता है जब आप रुकें और अपने रास्ते में पैदल चलने वालों और वाहनों को रास्ता दें.

अगर लाल बत्ती होने पर मुड़ने की मनाही का संकेत लगा हो तो मुड़ें नहीं.

पुलिस अधिकारी के निर्देश लाल बत्ती को रद्द कर सकते हैं.

स्मार्ट सिटी के सीईओ संजय चौहान ने इंटीग्रेटेड कमान एवं कंट्रोल केंद्र में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लाल बत्ती के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालान करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने मीडिया को बताया कि इस जाने वाले साल के  माह दिसंबर में चालान काटने का लक्ष्य 10 लाख रखा गया है आज जिसकी शुरुआत कलेक्ट्रेट चौराहा एवं घंटाघर चौराहे पर होगी कमांड सेंटर में मौजूद अधिकारी कैमरा पर निगाह रखकर लाल बत्ती का उल्लंघन करने वालों का चलन करेंगे इसलिए वाहन चालको को चलानी से बचने के लिए यातायात नियमो का पालन जरूरी होगा। ऐसे लापरवाह चालको की निगरानी कैमरो से होगी

The Ariel News
Author: The Ariel News

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————–

द एरियल न्यूज़ अनीस सिद्दीकी  *अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————– अंबेहटा

Live Cricket

x