कारगिल शहीद राजेश बैरागी कीं पुण्य तिथि पर किया भावपूर्ण स्मरण
-भूल गये शहादत को तमाम राजनीतिक दलों के नेता व प्रशासनरिपोर्ट अनीस सिद्दीकी /विजेंद्र सैनी
गंगोह। कारगिल शहीद राजेश बैरागी की 26वीं पुण्य तिथि पर भावपूर्ण स्मरण करते हुए देश की अस्मिता की खातिर मर मिटने की सौगन्ध ली गई। हालांकि अब तमाम राजनेताओं व शासन प्रशासन ने शहीद की शहादत को भूला दिया है। समाधि पर आज केवल परिजन, जिलापंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व ग्रामीण ही पहुंचे।
गांव जेहरा निवासी लांस नायक राजेश बैरागी 1999 में पाकिस्तान से हुई कारगिल की लड़ाई में दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए शहीद हो गये थे। लांस नायक शहीद राजेश बैरागी के अतिंम संस्कार के मौके पर जिला प्रशासन ने गंगोह सहारनपुर बस अड्डा चौक पर शहीद की प्रतिमा लगाने की घोषणा की थी। उक्त घोषणा की पूर्ति तो दरकिनार शहीद राजेश बैरागी के नाम से गंगोह वजीरपुर मार्ग पर लगा नामकरण शिलापट का नामोनिशान तक नदारद हो गया। सात जुलाई को पैतृक गांव जेहरा स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन समर्पित करने वालों में शहीद पत्नी कमलेश बैरागी, पुत्र रजत बैरागी, ग्राम प्रधान नीरज चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौ.नक्षत्रपाल सिंह, मुनेश चौधरी, महीपाल, कुलबीर चौधरी, महिपाल बैरागी, अमरसिंह, जसबीर चौधरी, लोकेश, कुलबीर खटाना, मोहकम कश्यप, रमेश आदि ने शहादत का स्मरण करते हुए पुष्पांजलि समर्पित की। सतारुढ भाजपा सहित किसी दल के नेता व प्राासनिक प्रतिनिधि तक ने वहां जाकर झांकना तक गंवारा न किया। जिसे लेकर ग्रामीणों में अफसोस है।
कारगिल शहीद राजेश बैरागी कीं पुण्य तिथि पर किया भावपूर्ण स्मरण
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————–
23/12/2024
10:42 am
द एरियल न्यूज़ अनीस सिद्दीकी *अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————– अंबेहटा
अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————–
23/12/2024
10:42 am
अल्पसंख्यकों का हित सुभासपा में ही सुरक्षित है
22/12/2024
10:31 pm