Download Our App

हर खबर पर अपनी नज़र

Follow us

Home » यात्रा » कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराना प्राथमिकता- मण्डलायुक्त

कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराना प्राथमिकता- मण्डलायुक्त

 

 

*मण्डलायुक्त ने की कांवड यात्रा तैयारी के संबंध में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ मण्डलीय स

*डीएम एवं एसएसपी सहित मण्डलीय अधिकारी रहे उपस्थित*

 

*कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराना प्राथमिकता- 1 मण्डलायुक्त*

 

*कांवड यात्रा को पूर्ण रूप से रखा जाये प्लास्टिक फ्री-हृषिकेश भास्कर यशोद*

 

*सभी विभागीय मण्डलीय अधिकारी फील्ड में निरंतर रहें भ्रमणशील*

 

*जनपद स्तरीय अधिकारियों से भी लिया जाए भ्रमण प्लान*

 

*चिकित्सा शिविरो में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता की जाये सुनिश्चित*

 

*सभी अधिकारी समन्वय बनाकर अपने उत्तरदायित्वों का सक्रिय ढंग से करें निर्वहन*

 

*बेरियरों पर लगाए जाएं रिफलेक्टर – पुलिस उप महा निरीक्षक*

 

*शिविरों को समय से दी जाए अनुमति – अजय कुमार साहनी*

 

*कन्ट्रोल रूम में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की लगाई जाए ड्यूटियां*

 

सहारनपुर की अनीस सिद्दीकी

.डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में कांवड यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु मण्डलीय समीक्षा बैठक की गयी।

बैठक में तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों द्वारा पीपीटी के माध्यम से कांवड यात्रा के संबंध में आने वाली चुनौतियो एवं उनसे निपटने के लिए की गई तैयारियों से मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है।

मण्डलायुक्त ने कहा कि कांवड यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी अधिकारी समन्वय बनाकर अपने उत्तरदायित्वों का सक्रिय ढंग से निर्वहन करें। उन्होने निर्देश दिए कि विभागीय स्तर पर भी सभी मण्डलीय अधिकारी बैठक कर समीक्षा करते रहें तथा विभागीय मण्डलीय अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहें। इसके लिए भ्रमण प्लान बनाकर अवगत भी कराएं। जनपद स्तरीय अधिकारियों का भी एक भ्रमण प्लान अपने पास रखें ताकि बेहतर ढंग से यात्रा को समपन्न कराया जा सके। कांवड यात्रा को प्लास्टिक फ्री रखा जाए। इस कार्य के लिए जन सहयोग भी लिया जाए। मार्ग पर संचालित ढाबों, दुकानों एवं रेस्टोरेन्ट पर सुस्पष्ट शब्दों में प्रोपराइटर का नाम एवं मोबाइल नम्बर अंकित होने के साथ ही रेट लिस्ट चस्पा हो।

डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने नगर निकायों एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को कांवड मार्ग पर बेहतर साफ-सफाई, शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था, एनएचएआई एवं लोक निर्माण विभाग को गड्ढामुक्त सडकें, संकेतक, विद्युत विभाग को निर्बाध एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मरों की बैरीकेटिंग, विद्युत खम्भों की प्लास्टिक टेपिंग, वन विभाग को आवश्यकतानुसार पेडों की कटाई एवं छंटाई, स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक एम्बुलेंस एवं मेडिकल शिविर तथा दवाओं की उपलब्धता, खाद्य सुरक्षा विभाग को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं रेट लिस्ट, सिंचाई विभाग को नहरों पर संकेतक एवं बेरीकेटिंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जनपद स्तर पर बनाए गये कन्ट्रोल रूम में सभी विभागों के अधिकारियों की ड्यूटियां लगवाई जाए। कन्ट्रोल रूम के नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अजय कुमार साहनी ने कांवड यात्रा के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि लगने वाले शिविरों को समय से अनुमति दे दी जाए। कांवड मार्ग पर कूडा दान को ढककर रखा जाए। बेरियरों पर रिफलेक्टर लगाए जाएं। विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए छोटे वाहन पर जनरेटर की व्यवस्था रखी जाए। उन्होने कहा कि निर्धारित मानकों का पालन कराने हेतु डीजे संचालकों से समन्वय कर लिया जाए। उन्होने स्थानीय गोताखोरों की सूची पुलिस के साथ साझा करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सहारनपुर श्री मनीष बंसल, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, जिलाधिकारी शामली श्री रविन्द्र सिंह, नगर आयुक्त श्री संजय चौहान, अपर आयुक्त प्रशासन श्री सुरेन्द्र राम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर श्री रोहित सिंह सजवान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक शामली श्री अभिषेक, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, एसपी यातायात सहारनपुर श्री सिद्धार्थ वर्मा सहित संबंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

——————————

The Ariel News
Author: The Ariel News

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————–

द एरियल न्यूज़ अनीस सिद्दीकी  *अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————– अंबेहटा

Live Cricket

x