द एरियल न्यूज
अनीस सिद्दीकी
निगम ठेकेदारो ने सड़क का निर्माण सही नही किया साबरी
सहारनपुर व्यापार बन्धु कि एक बैठक नगर निगम के सभागार में हुई जिसकी अध्यक्षता नगर आयुक्त श्संजय सिंह चौहान ने की ।बैठक में उपस्थित भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष / जिला अध्यक्ष नुसरत साबरी ने जनपद की समस्याओं की ओर ध्यान दिलाते हुए बताया कि पुरानी चुंगी चौक से जो नाला बागेश्वर मन्दिर की ओर ठेकेदारौ द्वारा बनाया गया है वह ऊंचा नीचा बना दिया गया है थोड़ी सी बारिश होने पर मौ० खुमरान एवं मौ काहरान मे पानी भर जाता है और क्षेत्रीय लोगों को काफी समस्यओं का सामना करना पड़ता है नगर आयुक्त द्वारा समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को इसका संज्ञान लेकर उसको ठीक करने की बात कही ।