*#सहारनपुर ख़बर
सीएमएस डॉक्टर रामानंद ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर बेहतर उपचार के दिए निर्देश..
सहारनपुर सीएमएस डॉ. रामानंद ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए अधीनस्थों के साथ बैठक की, सीएमएस ने डॉक्टर और स्टाफ के लोगों को निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को उपचार में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए, सीएमएस डॉक्टर रामानंद ने डॉक्टरों के साथ बैठक करते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यदि किसी मरीज और तीमारदार से शिकायत प्राप्त होती है कि उसे सही से उपचार नहीं मिला तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी, अस्पताल में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी, अस्पताल में आने वाले मरीजों और तीमारदारों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए, उन्होंने डॉक्टरों और स्टाफ के लोगों से व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए परामर्श भी मांगा, बैठक के बाद सीएमएस ने इमरजेंसी में पहुंचकर यहां की व्यवस्थाओं में और बेहतर सुधार लाने के निर्देश दिए!!
*रिपोर्ट सुभाष कश्यप