Download Our App

हर खबर पर अपनी नज़र

Follow us

संबंध

फोटो-अपने अपने मेडल के साथ नगरायुक्त संजय चौहान एवं उनकी बेटी कु.रिषिका चौहान नगरायुक्त संजय चौहान ने सिल्वर व बेटी रिषिका ने जीता गोल्ड मेडल – डॉ. करणीसिंह नेशनल शूटिंग रेंज नई दिल्ली में हुई यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान व उनकी बेटी कु.रिषिका चौहान ने यू पी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में अपने-अपने वर्ग में न केवल मेडल जीतकर सहारनपुर का नाम रोशन किया है। बल्कि अगले माह आयोजित होने वाले स्टेट-नेशनल ट्रायल के लिए भी क्वालिफाई किया है। डॉ.करणीसिंह नेशनल शूटिंग रेंज नई दिल्ली में आयोजित 23वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में नगरायुक्त संजय चौहान ने मास्टर्स कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया है। जबकि उनकी बेटी कु. रिषिका चौहान ने जूनियर गर्ल्स कैटेगरी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। उक्त चार दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन यूपी स्टेट राइफल एसोसियेशन लखनऊ द्वारा डॉ.करणीसिंह नेशनल शूटिंग रेंज नई दिल्ली में 22 जून से 25 जून तक किया गया था। नगरायुक्त संजय चौहान और उनकी बेटी कु.रिषिका चौहान गत वर्ष भी अपने-अपने वर्ग में गोल्ड मेडेलिस्ट रहे हैं। यूपीएसआरए के प्रेसीडेंट श्याम सिंह यादव व जनरल सेक्रेटरी जी एस सिंह के अलावा नगर निगम के पूर्व ब्रांड एम्बेसडर व अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट बाबूराम सैनी, अंतर्राष्ट्रीय जूडो रेफरी व सहारनपुर नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर दीपक गुप्ता ने नगरायुक्त व उनकी बेटी द्वारा सिल्वर व गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई देते हुए कहा है कि इससे सहारनपुर गौरवांन्वित हुआ है।

news portal development company