कस्बे में कावड़ियों की सेवा करते भाजपा नेता बॉबी कर्णवाल
बेहट
शिव कावड़ सेवा समिति द्वारा तीन दिवसीय कावड़ शिविर मे पहुंच कर भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी संजीव कर्णवाल उर्फ़ बॉबी ने कावड़ियों की सेवा की उन्हें कांवड़ियों को गंगा जल वितरित किया।
बृहस्पतिवार को कोतवाली के सामने कावड़ शिविर मे भाजपा नेता संजीव कर्णवाल उर्फ़ बॉबी ने कावड़ियों की सेवा की और उन्हें गंगा जल वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है मानव जाती कि सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि भगवान भोले के भक्तो की सेवा करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है इसलिए मैं अपने आप को भाग्यशाली मांनता हूं। बजरंग दल के जिला संयोजक हरीश कौशिक ने कहा कि कावड़ियों की सेवा करना पुण्य का काम है हम हर समय कावड़ियों की सेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि भगवान भोले के भक्तो को किसी तरह कि कठिनाई का सामना न करना पड़े। इस मौक़े पर अजय सिंघल,गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन और कावड़ सेवा समिति के प्रबंधक सुधीर राणा, कर सेवा समिति के अध्यक्ष अमित चौधरी, विनय चौहान, वशिष्ठ गुप्ता, सभासद सत्यप्रकाश रोहिला, गुल्लु, मूर्तज़ा,अजय नौटियाल,नरेंद्र कुमार,आदी मौजूद रहे।
अनीस सिद्दीकी, एस एम दानिश