Download Our App

हर खबर पर अपनी नज़र

Follow us

Home » ख़बर देश की » 30 साल से फरार चल रहे आतंकी को ATS की टीम ने श्रीनगर से पकड़ा, 1993 में थाना देवबंद क्षेत्र में पुलिस कर्मियों पर फेंका था हैंड ग्रेड बम,

30 साल से फरार चल रहे आतंकी को ATS की टीम ने श्रीनगर से पकड़ा, 1993 में थाना देवबंद क्षेत्र में पुलिस कर्मियों पर फेंका था हैंड ग्रेड बम,

रिर्पोट अनीस सिद्दीकी

सहारनपुर से खबर 30 साल से फरार चल रहे आतंकी को ATS की टीम ने श्रीनगर से पकड़ा, 1993 में थाना देवबंद क्षेत्र में पुलिस कर्मियों पर फेंका था हैंड ग्रेड बम, 1994 में जमानत के बाद से ही फरार हो गया था आतंकी मुस्तफा बानी, एटीएस देवबंद की टीम ने श्रीनगर से किया आतंकी को गिरफ्तार, क़रीब 30 साल से फरार 25 हज़ार रुपयों के ईनामी आतंकी को एटीएस देवबंद ने श्रीनगर से गिरफ्तार किया। एटीएस देवबंद ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से आतंकी नजीर अहमद उर्फ मुस्तफा बानी उर्फ जावेद इकबाल को गिरफ्तार किया है। नजीर अहमद उर्फ मुस्तफा बानी 1993 में देवबंद में विस्फोट का आरोपित है और 1994 में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था। एटीएस तभी से उसकी तलाश में जुटी थी। वह सुरक्षा बलों से बचने के लिए हुलिया और नाम बदलकर अलग-अलग स्थान पर रह रहा था। मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि स्थानीय वारंट पर जो कि कोर्ट द्वारा अभी हाल में जारी किया गया था अब उसे श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे आज सक्षम न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

The Ariel News
Author: The Ariel News

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————–

द एरियल न्यूज़ अनीस सिद्दीकी  *अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————– अंबेहटा

Live Cricket

x