Download Our App

हर खबर पर अपनी नज़र

Follow us

Home » खेल » आकिब को, लक़ब क्रिकेट की दुनिया में मिला जो तेज़ बॉलर का।

आकिब को, लक़ब क्रिकेट की दुनिया में मिला जो तेज़ बॉलर का।

 

द एरियल न्यूज

अनीस सिद्दीकी, रियाज हुसैन

बेहट। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज आकिब खान का बेहट पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई और ढोल ढमाकों के साथ कस्बे में जुलूस निकाला गया। इस मौके पर आकिब खान को सम्मानित भी किया गया।

भारतीय क्रिकेट टीम ए का हिस्सा बनने और ओमान में आयोजित मैंस टी-20 एशिया कप में प्रतिभाग कर वापस लौटे क्रिकेटर आकिब खान का बेहट कस्बे के आनंद बाग में शेख़ गुलफाम के प्रतिष्ठान पर फूलमालाएं डाल जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कस्बेवासियों की तरफ से सुल्तान फाउंडेशन द्वारा बेहट चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया, वरिष्ठ समाजसेवी शेख़ गुलफाम अहमद, उस्ताद शायर मौलाना इदरीश वासिल, शायर साबिर बेहटवी, शेख़ परवेज़ आलम पत्रकार, शेख़ अरशद, अफराहीम खान ने आकिब खान को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शेर सुनाते हुए उस्ताद शायर मौलाना इदरीश वासिल ने कहा कि, सितारा जगमगाता है आकिब के मुकद्दर का, बनाया है ख़ुदा ने ताज़ इनको कौम के सर का, ख़ुदा ए पाक ने एजाज़ ये बख्शा है आकिब को, लक़ब क्रिकेट की दुनिया में मिला जो तेज़ बॉलर का। इसके बाद ढोल ढमाकों के साथ खुली जीप में बैठाकर कस्बे में स्वागत जुलूस निकाला गया और जमकर आतिशबाजी की गई। जुलूस आनंद बाग से शुरू होकर बस स्टैंड, शाकंभरी गेट से होता हुआ चेयरमैन के ऑफिस पर समाप्त हुआ। इस मौके पर चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया ने कहा कि आकिब खान ने बेहट इलाके का नाम देश और दुनिया में रोशन किया है। हमे चाहिए कि खेल प्रतिभाओं को उभारने में अपना पूरा सहयोग करे। कार्यक्रम में शेख नदीम अहमद, आरिफ शेख़, सोनू शाह, रहमान खान, खुशनुद कुरैशी, फरीद कुरैशी, फैसल मिर्जा, नादिर शेख़, फैसल मंसूरी, शहजाद मिर्जा, रिहान अली, अजीम मलिक, तौफीक मलिक, अरशद शेख़, सैफ शेख़, आरिश शेख़, शाहनवाज राणा, सरफराज, दिलदार, रिफाकत, मुराद राव, रवि सिंघल, आरिफ शेख़, सनव्वर शाह, सुभान मलिक, शादान साबरी, बासित मिर्जा, कय्यूम मिर्जा, ताहिर सलमानी, शावेज़ शेख़ आदि शामिल रहे।

The Ariel News
Author: The Ariel News

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————–

द एरियल न्यूज़ अनीस सिद्दीकी  *अबेहटा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान।* —————————– अंबेहटा

Live Cricket

x