गंगोह में लक्की सरदाना स्मृति में आयोजित शिविर में किया 52 ने किया रक्तदान
गंगोह : जयहिंद सामाजिक संस्था एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में दिवंगत विवेक लक्की सरदाना को समर्पित 133वें विशाल रक्तदान शिविर में 52 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शुभारम्भ सीएचसी प्रभारी डॉ. रोहित वालिया ,निशान्त मोंग्स ,डाॅ. रविकांत सैनी ने किया। रक्तदाताओं में 10 दम्पति व
पिता पुत्र रहे। पीयूष नामदेव , अर्चित ऐरन , अनूप ऐरन , विशाल शर्मा ,
हर्षित कर्णवाल , अमित चैधरी , नेहा शर्मा ,शुभम गोयल समेत 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्त संग्रह जिला ब्लड बैंक के काउंसलर जुनैद , अशोक सैनी , हरीश कुमार , दीपाली शर्मा , रेणुका का सहयोग रहा। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र व स्मृतिचिन्ह लक्की सरदाना की धर्मपत्नी मोनिका सरदाना , भाई
मोहित सरदाना , बिटिया सान्वी सरदाना व एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रदान किये। एचडीएफसी बैंक के जीएलपी मैनेजर सूर्या ने आभार जताया। उमंग शर्मा, नितिन सिंघल , रजत गोयल , हिमांशु मित्तल , अमन सैनी , रजत गोयल , अमन गर्ग ,रजत गर्ग , विकास सैनी , संयम रोड महिला विंग अध्यक्ष निधि गोयल,रुपाली अग्रवाल , निधि शर्मा , उमंग गोयल , पायल बंसल , मोनिका सरदाना आदि का सहयोग रहा।
विजेन्द्र सैनी, गंगोह